जालंधर,(विशाल)-शिक्षा विभाग में सालों तक सेवाएं देने के बावजूद रेगुलर न किए जाने के विरोध में वालंटियर शिक्षकों ने जालंधर में रोष रैली निकाली। इस दौरान शहीद किरनजीत कौर एआईई, ईजीएस और एसटीआर वालंटियर अध्यापक यूनियन ने रोष रैली निकालते हुए पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया का घर घेरा। वालंटियर्स का आरोप था कि न तो उनकी कांग्रेस सरकार ने सुनी और न ही अकाली-भाजपा सरकार ने। इसी के तहत वे मंत्री, विधायक और पूर्व मंत्रियों के घरों के घेराव कर रहे हैं।वालंटियर शिक्षकों ने बुधवार को पूर्व निकाय मंत्री मनोरंजन कालिया के घर घेरा। इस दौरान कालिया के घर के बाहर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था और बैरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद किया हुआ था। जिस वजह से वालंटियर्स को कालिया के घर से चंद कदमों को दूरी पर ही रोक लिया गया था। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और उनके हक के लिए आवाज उठाने की मांग की।
गौर हो कि शिक्षा विभाग की तरफ से अध्यापकों की भर्तियां शुरू की जा रही हैं और उसमें पहले से ही सेवाएं देने वाले वालंटियर्स को भी आवेदन करने के लिए एलिजिबल बताया गया है, जबकि यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी 10 सालों से अधिक की सेवाएं और मांगों को ध्यान में रखते हुए उनकी सेवाएं रेगुलर की जाए, क्योंकि वे पहले से ही विभाग में अपनी सेवाएं देते आए हैं