लोगों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस के आगे लगाया धरना

जालंधर,(विशाल)- सूर्या एंक्लेव एक्सटेंशन में विकास कार्यों की मांग को लेकर वेलफेयर सोसायटी ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस पर धरना दिया। सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान एमएल सहगल के नेतृत्व में एंक्लेव के के लोग हाथों में बैनर उठाकर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।प्रदर्शनकारियों का दावा है कि करीब 12 सालों से सूर्या एंक्लेव एक्सटेंशन में विकास कार्य नहीं हुए हैं। सड़क सीवरेज, वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाइट और पार्क, सभी की स्थिति बहुत खराब हालत में है। सूर्या एंक्लेव एक्सटेंशन में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अब विकास कार्य करवाने जा रहा है लेकिन अभी भी सभी इलाकों में काम नहीं हो पाएगा। सहगल का यह भी आरोप है कि सूर्या एंक्लेव एक्टेंशन में जिन लोगों ने प्लाट लिए थे, उनमें अब भी बड़ी गिनती में ऐसे लोग हैं जिन्हें प्लाट का कब्जा नहीं मिल रहा है। सोसाएटी ने उन सभी को प्लाट पर कब्जा दिए जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि ट्रस्ट 120 फुटी रोड का निर्माण भी जल्द करवाए। धरना दे रहे लोगों ने कहा कि बीते कई सालों से कालोनी में विकास न होने से व परेशान हैं। सड़कें बनाई जा रही हैं, लेकिन क्वालिटी ठीक नहीं है। नई सड़कें भी खराब होने लगी हैं। स्ट्रीट लाइटों और सीवरेज की समस्या भी बरकरार है। बीते एक साल से कालोनी के पीछे स्थित सीवरेज लीकेज की समस्या का समाधान ट्रस्ट व नगर निगम मिलकर भी नहीं करवा सके हैं। ठेकेदार ने कई बार मरम्मत का दावा किया पर समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *