जालंधर,(विशाल)- बुधवार को सुबह धुंध और कोहरे छाया रहा। सुबह 11 बजे हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद जालंधर की हवा में ठंडक बढ़ गई है। दिसंबर माह के दौरान सर्दी का स्तर बढ़ने लगा है और आने वाले दिनों खून जमा देने वाली ठंड पड़ने की संभावना है। ऐसे में डाक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए खास सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्हें हर वक्त गर्म कपड़े पहनने के लिए कहा है।शहर के डॉक्टर्स का कहना है की कि तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ेगी और इसका सिलसिला अगले दो तीन सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। यह शुरुआती ठंड खतरनाक है और इससे बचने के लिए बुजुर्गों और बच्चों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए। उन्हें दिन में दो से तीन बार गर्म पानी का सेवन करना चाहिए। उन्होंने सुबह सैर करने वाले लोगों को भी गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।उधर, कृषि अधिकारी डा. नरेश गुलाटी का कहना है कि धान की कटाई के बाद उसे गोदामों तक पहुंचा दिया गया है। गेंहू की बिजाई का काम शुरू हो चुका है। इस दौरान होने वाली बारिश से फसलों को किसी तरह का नुकसान नहीं है।