जालंधर ,(विशाल)-जालंधर में कोरोना के पाजिटिव मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिला प्रशासन विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोविड-19 के नियमों के बारे में जागरूक कर रहे हैं, लेकिन इसका असर जालंधर के बस स्टैंड पर नजर नहीं आ रहा है। जालंधर बस स्टैंड में दुकानदार खाने का सामान बनाने के समय न तो चेहरे पर मास्क पहनकर रखते हैं और न ही किसी ने अपने हाथों में ग्लब्स पहना होता है। बस स्टैंड पर विभिन्न जगहों से पहुंचे लोग दुकानों से खाना लेने के लिए मजबूर है, लेकिन दुकानों पर इन लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बता दें कि दुकानदार जो खाना लोगों को परोस रहे हैं वह न तो ढका हुआ होता है और न ही ताजा होता है। दुकानदार परांठे, ब्रेड पकोड़े, समोसे इत्यादि चीजें समय से पहले ही बना कर रख लेते हैं जब ग्राहक दुकान पर पहुंचता है तो उन्हें वही बिना ढका हुआ खाना गर्म करके परोस दिया जाता है।ऐसा करके वह यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। सेहत विभाग व जिला प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन बस स्टैंड पर इन दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।