जालंधर,(विशाल)-दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जारी किसान आंदोलन के कारण पंजाब रोडवेज ने दिल्ली रूट की सभी बसों की सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब रोडवेज ने कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ बीते कई दिन से जारी किसान आंदोलन के कारण दिल्ली की तरफ जाने वाले तमाम रूट बंद कर दिए गए हैं। मौजूदा समय में मात्र अंबाला तक की बस सेवा जारी रखी गई है। पंजाब रोडवेज ने साधारण के अलावा दिल्ली की तरफ चलने वाले वाल्वो बसों के रूट भी बंद ही रखे हैं। इससे पंजाब से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दिल्ली रूट पर बसों का संचालन बंद होने व ट्रेनों का आवागमन भी पर्याप्त संख्या में न होने के चलते यात्रियों को दिल्ली व उसके आगे तक की यात्रा करने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि फिलहाल साधारण बसें मात्र अंबाला तक भिजवाई जा रही हैं। हरियाणा व दिल्ली एंट्रेंस पर विभिन्न जगहों पर आंदोलनकारी किसानों का जमावड़ा है। जिस वजह से बस आपरेशन बुरी तरह से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने तक मात्र अंबाला तक ही साधारण बसों का संचालन जारी रखा जाएगा।