गुरपर्ब पर शहर के गुरुद्वारों में उमड़ी संगत

जालंधर, (विशाल)- प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर शहर के गुरु घरों में दो पहर के समागमों का आगाज हो गया था जिसके तहत गुरुद्वारा साहिब में रागी जत्था के सदस्य शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रबंधक कमेटियों की तरफ से संगत के लिए लंगर का इंतजाम भी किये गए श्री दरबार साहिब अमृतसर के खजूरी राखी महा दीप सिंह तथा गुरद्वारा दुख निवारण साहिब लुधियाना के रागी जत्था भाई वरिंदर सिंह ने शबद गायन के साथ संगत को निहाल किया। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह सेठी ने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने को प्रेरित किया। गुरुद्वारा साहिब के सुंदरीकरण के चल रहे कार्य के बारे में भी बताया। प्रबंधक कमेटी की तरफ से रागी जत्थे के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ एम एस हुरिया, महेंद्रजीत सिंह, कंवलजीत सिंह कोछड़, कमलजीत सिंह कुलतारण सिंह आनंद व कमलजीत सिंह मौजूद थे।प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बाजार से का मिस्त्री संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने हाजिरी लगाई। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष दलजीत सिंह क्रिस्टल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने अज्ञानता के अंधेरे को ज्ञान के दिए के साथ रोशन किया था। जिस पर अमल करते हुए जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ अमनदीप सिंह, सिमरदीप सिंह, जसपाल सिंह, कुलदीप सिंह व गुरमीत सिंह मौजूद थे।दोआबे की ऐतिहासिक अस्थान गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दोपहर के आयोजन किए जाएंगे। जिसमें गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी शब्द गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जुड़ेंगे। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित होगा।इस मौके पर गुरमीत सिंह बिट्टू, मोहन सिंह ढींडसा, इकबाल सिंह ढींडसा, विपिन हस्तीर, बल्लू बहल, बावा गाबा, जसकीरत सिंह जस्सी व सहित प्रबंधक कमेटी के सदस्य मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *