जालंधर, (विशाल)-बुधवार को उद्योगपति विधायक बावा हैनरी से मिले और उन्हें मांगपत्र सौंपा।उद्योगपतियों ने उन्हें बताया कि इंडस्ट्रियल एस्टेट एरिया आठ इंच की सीवर पाइप डाली गई है जिसकी वजह से सीवरेज ओवरफ्लो हो जाता है। सीवरेज ओवरफ्लो होने पर बरसात का पानी भी सड़कों पर एकत्रित हो जाता है। राहगीरों के साथ-साथ हैवी ट्रैफिक व्हीकल का निकलना मुश्किल हो जाता है। इस कारण उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है।उद्योगपति बीबी ज्योति, तुषार जैन, सुरिंदर सिंह, पुनीत चेतल, अभय गोस्वामी, समरदीप सिंह ने कहा कि इंडस्ट्रियल एस्टेट की सड़कें टूट चुकी हैं। सीवरेज को क्लीन नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से सीवरेज ओवरफ्लो हो जाता है। इंडस्ट्रियल एस्टेट में 150 से अधिक इंडस्ट्री हैं। उन्होंने कहा कि एस्टेट में कूड़ा उठाने के लिए कोई सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है। यहां से सप्ताह में दो बार कूड़ा उठाया जाना चाहिए।विधायक बावा हैनरी सभी समस्याएं सुनने के बाद उद्योगपतियों को जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को निगम की बैठक इंडस्ट्रियल एस्टेट में रखी गई है। बरसात के मौसम की वजह से जहां सड़कें टूटी पड़ी है, वहां इटर लांकिग टाइल से काम चलाया जाएगा। बरसात खत्म होने के बाद नई सड़कों का निर्माण कर दिया जाएगा