जालंधर, (विशाल)- बुधवार को डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को सुरजीत हाॅकी सोसायटी का 19वां प्रधान बनाया गया। सुरजीत हॉकी सोसायटी वर्ष 1984 में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ओलंपियन सुरजीत सिंह रंधावा की याद में गठित की गई थी। सोसायटी के वर्किंग प्रधान ओलंपियन व विधायक परगट सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोसायटी के संविधान के मुताबिक डीसी को प्रधान बनाया गया है।प्रधान डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि सोसायटी हाॅकी के विकास के लिए कार्य कर रही है। सुरजीत हाॅकी एकेडमी ने कई राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व ओलंपियन खिलाड़ी देश को दिए हैं। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों को सलाह देते हुए कहा कि सब-जूनियर व जूनियर स्तर के खिलाड़ियों की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए ताकि नई प्रतिभा को मौका मिल सके। सब जूनियर खिलाड़ी राज्य व देश का नाम हाॅकी में रोशन कर सकें।उन्होंने कहा कि सुरजीत सोसायटी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बेहतर पहचान बनाई है जो काबिल-ए-तारीफ है। इस अवसर पर पूर्व डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, सोसायटी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट लखविंदरपाल सिंह खैहरा, रिटायर्ड एडीसी इकबाल सिंह संधू, पूर्व डीसीपी अमरीक सिंह पवार, तरसेम सिंह पवार, गुरविंदर सिंह गुल्लु, रणबीर सिंह टुट, राम प्रताप, कृपाल सिंह मठारु, पीएस भाटिया, सुरंदर सिंह भापा उपस्थित थे।