जालंधर, (विशाल)-केंद्र सरकार की ओर से फसल बेचने के लिए देश भर में बाजार ओपन करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने कूल रोड स्थित सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर का घेराव किया। किसान मजदूर कमेटी अन्य स्थानों पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश समेत पंजाब के सभी सांसदों का घेराव कर रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कमेटी के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।कमेटी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर बड़े उद्योगपतियों को और अमीर बनाना चाहती है। कमेटी ने मांग की कि मोदी सरकार ने किसानों से जुड़े जो तीन ऑर्डिनेंस और और बिजली बिल संशोधन एक्ट पास किया है, उसे तुरंत रद किया जाए।किसान नेताओं ने कहा कि पेट्रोल डीजल कीमतों में वृद्धि से भी किसानी को भारी नुकसान हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के दौर में किसान ही इस समय 70% लोगों को रोजगार दे रहा है। फिर भी, केंद्र सरकार नियमों में बदलाव करके उनका नुकसान कर रही है।किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर के बाहर भारी गिनती में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर को जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। किसान जब सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर के बाहर धरना दे रहे थे तो पुलिस मुलाजिमों ने उन्हें धरना खत्म करने के लिए बार-बार अपील की।