जालंधर, (विशाल)- सिविल अस्पताल में पिछले करीब चार महीने से कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा और देखभाल करने वाले डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को शनिवार को फिर सम्मानित करके उन्हें प्रोत्साहित किया गया। बता दें कि यह सम्मान समारोह वीरवार को शुरू किया गया था। उसके बाद लगातार बैच में बुलाकर डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। शनिवार को डॉ. तरसेम लाल, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. ईशु सिंह, डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. सरबजीत सिंह, डॉ. विनय आनंद, डॉ. हरकीरत सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राजकुमार, डॉ. सुखविंदर सिंह, डॉ. कामराज, डॉ. सुरेंद्र पाल, डॉ. राजयोद्ध सिंह, डॉ. सचिन शर्मा को सम्मानित किया गया।सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हरिंदर पाल सिंह ने कहा कि सम्मान समारोह में कोरोना संकट में दिन-रात डॉक्टर व स्टाफ के सदस्य मेहनत कर रहे हैं। स्टाफ में एक नई एनर्जी भरने के लिए कोरोना के योद्धाओं के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। यह क्रम वीरवार से जारी है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण डॉक्टरों के ग्रुप बनाए गए हैं और रोजाना उन्हें बुला कर सम्मानित किया जा रहा है। एसएमओ डॉ. कश्मीरी लाल ने बताया कि डाक्टरों व स्टाफ ने दिन-रात मेहनत कर कोरोना के मरीजों को ठीक घर भेजने में अहम भूमिका अदा की है। एसएमओ डॉ. चरणजीव सिंह ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के सदस्य गर्मी में पीपीई किट डाल कर करीब आठ घंटे तक वार्डों में दाखिल मरीजों का इलाज कर रहे हैं