जालंधर, (विशाल)- शहर के एक होटल में हुई अकाली दल के यूथ विंग की कॉन्फ्रेंस कोरोना से बचाव के नियमों के उल्लंघन के दायरे में आ गई है। इसमें किसी भी नेता ने मास्क नहीं पहना था। पांच से ज्यादा लोग भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूथ अकाली दल के पंजाब प्रधान परमबंस सिंह बंटी रोमाणा ने समर्थकों के साथ डेरा सच्चा सौदा व कांग्रेस की नजदीकियों के विषय पर मीडिया से बातचीत की थी। यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ दिन पहले पुलिस ने बीर बबरीक चौक के पास स्थित खाना खजाना रेस्टोरेंट के प्रबंधकों व वहां आई स्टार कास्ट पर इसी वजह से पर्चा दर्ज कर दिया था। पुलिस का कहना था कि उन्होंने मास्क नहीं पहना और शारीरिक दूरी भी नहीं रखी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी ने भी आदेश दिए थे कि होटल में किसी तरह का कार्यक्रम होने पर वहां के प्रबंधकों को सर्टिफिकेट देना होगा कि उनके यहां कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सराकरी निर्देशों का पूरी तरह पालन हो रहा है।