सोमवार को आरटीए दफ्तर रहा सील, कर्मियों के कोरोना टेस्ट शुरू

जालंधर, (रोजाना आजतक)- आरटीए सेक्रेटरी बरजिंदर सिंह के होशियारपुर में कोरोना पॉजीटिव आने के बाद सोमवार को आरटीए दफ्तर सील रहा। आरटीए के दफ्तर के साथ-साथ चालान काउंटर और बस स्टैंड के नजदीक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक को भी सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है। बुधवार तक यह दफ्तर बंद रहेगा। इधर, आरटीए दफ्तर के 36 क्लर्कों व अन्य कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। दफ्तर की महिला कर्मचारियों के सैंपल लिए जा चुके हैं और बाकी के सैंपल भी देर शाम तक लिए जाने की उम्मीद है। इसमें आरटीए दफ्तर के क्लर्कों के साथ स्मार्टचिप कंपनी के कर्मचारी भी शामिल हैं। फिलहाल, आरटीए का दफ्तर बुधवार तक बंद रहेगा।सबसे बड़ी चिंता अब आरटीए दफ्तर में सक्रिय प्राइवेट कारिंदों व एजेंटों को लेकर है। दरअसल, उन कारिंदों व एजेंटों का टेस्ट नहीं कराया जा रहा है जो क्लर्कों के साथ बैठकर काम करते थे। वो सुबह से शाम तक सरकारी नौकरी की तरह क्लर्कों के साथ ड्यूटी करते थे। वहीं, कुछ एजेंट ऐसे भी हैं जिनका नियमित तौर पर क्लर्कों व अधिकारियों के पास आना-जाना था। अपना काम कराने के लिए भी वो सभी क्लर्कों के संपर्क में आते थे। भले ही कर्मचारियों का टेस्ट हो जाएगा लेकिन प्राइवेट कारिंदों व एजेंटों के टेस्ट के बगैर उन्हें बुधवार के बाद आरटीए दफ्तर में घुसने की छूट मिली तो फिर कोरोना का खतरा मंडराता ही रहेगा। वहीं, कुछ क्लर्कों के अभी तक टेस्ट के लिए भी न आने की बात कही जा रही है। खासकर सुरक्षा के लिए तैनात आरटीए दफ्तर के सुरक्षाकर्मी भी टेस्ट कराने नहीं पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *