जालंधर, (विशाल)-भगवान शिव को अति प्रिय सावन माह के दूसरे सोमवार को शहर के मंदिर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठे। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। कोरोना के चलते मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए व मास्क पहनकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। भक्तों ने भगवान शंकर की उपासना कर व्रत का आगाज किया। सावन के दूसरे सोमवार को व्रत रखने वाले भक्तों ने शिवलिंग को जल के उपरांत पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद व शक्कर) से स्नान करवाया। इसके उपरांत शिवलिंग पर जनेऊ, तिलक, चावल, शहद, बिल्व पत्र, भांग, धतूरा, आक (मदार) के पत्ते व फूल, दुर्वा घास, मिठाई, फल, सुपारी, लौंग, इलायची, पान के पत्ते चढ़ा कर पूजा की