जालंधर, (विशाल)- मिनी बस ऑपरेटर 15 जुलाई को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पटियाला स्थित निवास के आगे भूख हड़ताल करेंगे और धरना देंगे। धरना इस वजह से दिया जाएगा कि बीते चार महीने से आर्थिक मंदी झेल रहे मिनी बस ऑपरेटर्स को सरकार की तरफ से राहत प्रदान की जाए।अध्यक्ष अमन नागरा एवं जिला प्रधान अमरीक सिंह गिल की अध्यक्षता में 15 के धरने की तैयारियों के मद्देनजर हुई बैठक के दौरान मिनी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि पंजाब सरकार तत्काल मिनी बस ऑपरेटर्स के लंबित टैक्स परमिट एवं बसों की पासिंग बिना किसी जुर्माने के तत्काल करे। इसके अलावा पंजाब सरकार की तरफ से नए मिनी बस परमिट दिए जाने का भी कड़ा विरोध किया गया।यूनियन ने पंजाब सरकार पर यह भी आरोप लगाया गया कि आर्थिक मंदी के चलते मिनी बसों के आठ मालिक आत्महत्या कर चुके हैं, जो बेहद दुखदाई है। इस वजह से पंजाब सरकार मिनी बस ऑपरेटर्स को तत्काल राहत प्रदान करे। इस बैठक में नरेश झग, हरदेव सिंह, अमरीक सिंह, गुरचरण सिंह, जसप्रीत सिंह सतिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजकुमार, हैप्पी छिंदा, चेतन पाल सिंह आदि उपस्थित थे