जालंधर, (विशाल)-वैस्ट हल्के के वार्ड नंबर 42 और 43 की सीवरेज जाम समस्या के बारे में समाचार प्रकाशित होने के बाद ही नगर निगम की टीमें हरकत में आई और बस्ती दानिशमंदा में गंदा पानी निकालने वाली मशीनरी मौके पर पहुंच गई। हालांकि रविवार रात को ही गंदा पानी निकालने के लिए पीली कोठी के निकट मशीनरी लगाई गई थी। आज सुबह से ही इस इलाके में नगर निगम की टीमें सीवरेज के ढक्कन उठाकर इलाके में काम करते हुए नजर आ रहे थे। पार्षद सुनीता रिंकू ने भी अपनी टीम सहित शिवा जी नगर में दौरा किया और नगर निगम की टीम से भी बातचीत की।हालांकि कुछ गलियों में सीवरेज जाम की समस्या अभी भी बनी हुई है। गौरतलब है कि इस इलाके के लोग गंदे पानी से लंबे समय से जूझ रहे है।लेकिन इस समस्या से पूरी तरह इलाका निवासियों को छुटकारा नही मिला है।