महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी गठबंधन महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी इस बार 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खाते में 78 से 80 आएंगी. इसके अलावा, अजित पवार की एनसीपी को 53 से 55 सीटें मिलेंगी. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. यहां बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन की सरकार है, जिसे महायुति गठबंधन कहा जाता है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं. मौजूदा समय में बीजेपी के 103 विधायक हैं. शिवसेना के पास 40 विधायक और एनसीपी के पास 43 विधायक हैं.