जालंधर, जालंधर जिला प्रशासन ने 15 अक्तूबर को जिले की 695 ग्राम पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव के लिए सभी 1209 मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए वचनबद्ध है।उन्होंने कहा कि जिले में 195 ग्राम पंचायतें पहले ही सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी है और शेष 695 पंचायतों के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 815033 मतदाता है, जिनमें 420756 पुरुष, 394268 महिला व 9 अन्य मतदाता शामिल है।उन्होंने कहा कि इन चुनावों में मतदान प्रक्रिया को सुचारु एवं उचित ढंग से करवाने के लिए 10 हजार से अधिक मतदान कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रहे है।
डा.अग्रवाल ने बताया कि मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोई भी नागरिक मतदान केंद्र पर पहचान पत्र के तौर पर अपना वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नीला कार्ड दिखाकर अपना वोट डाल सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा फोटोयुक्त नागरिक पासबुक (बैंक/ डाक घर द्वारा जारी), स्वास्थ्य बीमा कार्ड (श्रम मंत्रालय द्वारा जारी), सेवा पहचान पत्र (फोटो सहित) जो केंद्र/प्रांतीय सरकार/पीएसयू/स्मार्ट कार्ड (द्वारा जारी) एनपीआर के तहत आर.जी.आई.), पेंशन दस्तावेज (फोटो के साथ), पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी एम.पी./एम.एल.ए. भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र, विशिष्ट दिव्याग आईडी कार्ड (यूडीआईडी कार्ड) दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता है।उन्होंने चुनाव कर्मियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चुनाव कर्मियों को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य में अपनी ड्यूटी निभाने का मौका मिल रहा है।डिप्टी कमिश्नर ने मतदाताओं से बिना किसी भय या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा कि मतदाता शांति एवं अनुशासन के साथ अपना मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाए।