रामलीला के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में शिव राम कला मंच द्वारा हवन यज्ञ

जालंधर, शिव राम कला मंच श्री राम लीला कमेटी मॉडल हाउस द्वारा आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मॉडल हाउस की यज्ञशाला मे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यह हवन यज्ञ मंच द्वारा 02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक दशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में की गई रामलीला के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में किया गया।

प्रान्त सभी कलाकारों व सदस्यों ने गंगाजल से स्नान उपरांत यज्ञ में आहुतियां दी। पंडित मेघ राज शास्त्री ने मंत्रचारण के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया। सभी कलाकारों व सदस्यों ने विधि पूर्वक हवन में आहुतियां दी व प्रभु श्री राम की जयघोष की। मंच के प्रधान श्री रजनीश कुमार ने बताया कि मंच द्वारा हर वर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है इस बार भी मंच द्वारा पवित्र रामलीला का आयोजन दशहरा ग्राउंड में किया गया। कलाकारों ने गंगाजल से स्नान करके हवन में आहुतियां दी व अपने भावों को प्रगट किया। उन्होंने बताया कि हवन से जहाँ इष्ट देव प्रसन्न होते है वही वातावरण शुद्ध होता है जो कई महामारीयो को खत्म करने के लिए लाभदायक है। इस शुभ अवसर पर उप चेयरमैन श्री कृष्ण लाल, डायरेक्टर निर्दोष कुमार, प्रधान रजनीश कुमार , सीनियर उपाध्यक्ष सतनाम अरोड़ा, सचिव कुलविन्द सिंह

हीरा, कोषाध्यक्ष विशाल भल्ला, उपाध्यक्ष धीरज सहगल, सहायक डायरेक्टर अमनदीप हैरी, गायक सतनाम अरोड़ा, मंच संचालक प्रियव्रत शास्त्री, प्रोमत्ट डायरेक्टर कार्तिक कुमार, संयुक्त सचिव शिवम कालिया, जगदीश बिट्टा, प्रदीप बी टी, दीप अरोड़ा, पोडियम, सचित शर्मा, मिकूल शर्मा, युवराज, कविश, भरत गोगना , अमन, प्रिंस उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *