बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी किस्म का समझौता बरदाश्त नहीं: आर. टी. ओ.

भोगपुर ( जालंधर), क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अधिकारी ( आर.टी.ओ.) जालंधर अमनप्रीत सिंह की हिदायतों पर आज यहाँ सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत स्कूल वाहनों की चैकिंग की गई, जिस दौरान यहाँ के एक प्राईवेट स्कूल के एक दर्जन स्कूली वाहनों के चालान किए गए।

आर. टी. ओ. अमनप्रीत सिंह ने जानकारी देते बताया कि चैकिंग दौरान 12 स्कूल वाहन ऐसे थे, जो सेफ स्कूल वाहन पालिसी की शर्तों पूरी नहीं करते थे। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ स्कूल बसों के चालकों ने वर्दी नहीं पहनी थी, कुछ वाहनों में अटेंडेंट नहीं थे और कुछ वाहन अनफिट्ट थे। जबकि कुछ स्कूल वाहनों के ज़रुरी दस्तावेज़ पूरे न होने के कारण चालान किए गए है।

उन्होंन बताया कि उक्त प्राईवेट स्कूल के वाहनों बारे उनको दफ़्तर की ई- मेल के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर तुरंत कार्यवाही करते ए. आर. टी. ओ. विशाल गोयल की ड्यूटी लगाई गई, जिन्होंने स्कूल के बाहर लिंक रोड पर नाका लगा कर स्कूली वाहनों की चैकिंग की।

आर. टी. ओ. ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी किस्म का समझौता बरदाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी स्कूली वाहनों की चैकिंग जारी रहेगी।

उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को हिदायत करते कहा कि यह यकीनी बनाया जाए कि स्कूल वाहन रोड सेफ्टी नियमों और सेफ स्कूल वाहन पालिसी की शर्तें पुरी करते हों। इसके साथ ही उनके माता-पिता को भी अपील की कि यदि उनके बच्चो की स्कूल वेन/ बस में किसी प्रकार की कमी नज़र आती है तो स्कूल मैनेजमेंट के ध्यान में लाए ताकि सेफ स्कूल वाहन पालिसी को सौ प्रतिशत लागू किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *