जालंधर, भारतीय चुनाव आयोग के दिशा- निर्देशों अनुसार विधान सभा हलका जालंधर पश्चिमी के हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजो के ऐलान के 26वें दिन आज यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में खर्चा निगरान मीनू सुसेन अब्राहम की उपस्थिति में फ़ाईनल अकाउँट रीकनसाईलेशन मीटिंग की गई।
इस दौरान खर्चा निगरान द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तरफ से मेन्टेन किए रजिस्टरों के साथ शैडो खर्चा रजिस्टरों की क्रास चैकिंग की गई।
लेखा अधिकारियों की टीमों ने आज़ाद उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के खर्चा रजिस्टरों का मिलान किया।
इस दौरान खर्चा रजिस्टर और अन्य रिकार्ड जैसे कैश बुक्क, बैंक वाउचर और बैंक स्टेटमैंट की भी क्रास चैकिंग की गई।
बता दे कि चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। इस खर्च पर निगरानी नामांकन भरने की तारीख़ से ले कर सफल उम्मीदवार के विजेता जुलूस सहित मतगणना वाले दिन तक की गई।
इस दौरान अतिरिक्त कमिश्नर जालंधर नगर निगम अमरजीत बैंस, चुनाव कानून्नगो राकेश कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी डा. दिनेश, लेखा टीमों के मैंबर भी मौजूद थे।