शिव राम कला मंच रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला बाबत बैठक

जालंधर, शिव राम कला मंच श्री रामलीला कमेटी मॉडल हाउस की एक विशेष बैठक हुई। जिस में उपस्थित सदस्यों वा कलाकारों द्वारा रामलीला 2 अक्टूबर से शुरू करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। रामलीला आयोजन को सफल बनाने हेतु कलाकारों की रिहर्सल अगस्त महीने से शुरू की जाएगी। जानकारी देते हुए मंच के प्रधान एव डायरेक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि मंच द्वारा हर वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन इलाके के कलाकारों से सहयोग से किया जाता है। इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन 2 अक्टूबर दिन बुधवार से दशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में रात 9 बजे से किया जाएगा। जिस की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। मीटिंग में डायरेक्टर व प्रधान रजनीश कुमार, संरक्षक हरजीवन गोगना, कृष्ण लाल, अशोक जोन्द्रा, कुलविंदर सिंह हीरा सरप्रस्त, परदीप बी टी, सहायक उप प्रधान धीरज सहगल, संयुक्त सचिव शिवम कालिया, प्रोम्ट डायरेक्टर कार्तिक, अमनदीप हैरी, जगदीश बिट्टा, रवि कुमार, मुल्ख राज उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *