जालंधर, (रोजाना आज तक)- आम आदमी पार्टी नेता विधायक रमन अरोड़ा ने एक निजी रिसॉर्ट में घुसकर पतारा थाने के पुलिसकर्मियों को शराब पीते पकड़ लिया। घटना शनिवार देर रात की है।
होशियारपुर हाईवे स्थित एक निजी रिसॉर्ट में वे शराब पी रहे थे। विधायक के अनुसार, पुलिसकर्मियों को वहां पहुंचने का निमंत्रण नहीं दिया गया था, फिर भी वे वहां पहुंच गए।
इस दौरान लोगों ने खूब हंगामा किया। शराब पीने वाले कर्मियों में मुख्य ग्रामीण पुलिस में तैनात ASI केवल सिंह थे। इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि शिवसेना नेता की सिक्योरिटी में उन्हें वहां भेजा गया था।
लोगों ने ASI का फोन छीना
AAP विधायक रमन अरोड़ा से बातचीत में ASI केवल सिंह ने कहा, ‘हम इस रिसॉर्ट में सुरक्षा के लिए आए थे। हम यहां कुल 5 लोग हैं।’ इस दौरान आसपास के लोग और विधायक के साथ आए लोग उक्त कर्मचारी का वीडियो बना रहे थे।
वहीं, विधायक के साथ आए लोगों ने कहा कि ASI ने शराब के नशे में लोगों को धक्का दिया। ASI विधायक के लोगों से अपना फोन मांगता रहा और विनती करता रहा, लेकिन आरोप है कि वह नशे में था, जिसके चलते उसका फोन नहीं दिया गया।
मौके पर मौजूद ASI केवल सिंह से बहस करता शादी वाले परिवार का सदस्य।
ASI ने आगे कहा कि हमें आदेश मिला था कि विधायक रमन अरोड़ा को उक्त कार्यक्रम में आना है, इसलिए हम यहां आए हैं। इस पर विधायक और उनके लोगों ने कहा, ‘मेरे पास अपनी निजी सुरक्षा है और अगर मुझे सुरक्षा देनी ही थी तो बाहर शराब पीकर अंदर शराब पीने का कोई मतलब नहीं था।’
ASI ने कहा कि मेरा फोन छीन लिया गया। साथ ही इस दौरान जब दूसरे कर्मचारी से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह पुलिस लाइन से आया है। इसके बाद ASI ने फिर कहा कि हमें सूचना मिली थी कि यह कार्यक्रम शिवसेना के किसी नेता का है, इसलिए हम यहां आए हैं।
विधायक ने मौके पर ही SSP से बात की
इस बीच AAP विधायक रमन अरोड़ा ने SSP अंकुर गुप्ता से बात की और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। विधायक ने SSP से कहा कि आपके 5 कर्मचारी बिना बुलाए रिसॉर्ट में आए हैं और शराब पी रहे हैं। यह रिसॉर्ट होशियारपुर हाईवे पर स्थित है।
विधायक ने SSP से कहा कि कर्मचारियों ने परिवार के साथ बदसलूकी की और जिनका कार्यक्रम था, उन्हें धक्का दिया। सभी शराब के नशे में हैं। इसके बाद SSP ने तुरंत पतारा थाना प्रभारी को मौके पर भेजा और मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए।
मामले में एएसआई केलव और सुरिंदर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा मामले की रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए एसएसपी ऑफिस भेज दी गई है। जल्द रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी कार्रवाई करेंगे।