जालंधर, (संजय शर्मा)-इंपीरियल मैडिकल हाल पर हुई लूट के बाद पूर्व सांसद सुशील रिंकू खुद घटनास्थल पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,भाजपा ट्रेड सैल के जिला कनविनर भरत काकड़िया,भाजपा मैडिकल सैल के को-कनविनर एवं जालंधर कैमिस्ट शॉप एसोसिएशन के प्रधान संजय सहगल,युवा नेता करन पाठक के साथ दुकानदार मनजीत आहूजा से मिलने पहुंचे।इस अवसर पर सुशील रिंकू ने घटना पर चिंता व्यक्त कर बोला यह कोई मामूली घटना नहीं है।इस घटना ने सरकार की जनता को सुरक्षा सुविधा देने वाले झूठ की पोल खोल दी है।क्योंकि सरकार जनता को स्वच्छ शासन देने मे पूरी तरह फेल साबित हो चुकी है।रिंकू ने कहा अगर शहर के मुख्य चौंक मे भी दुकानदार सुरक्षित बेख़ौफ़ होकर काम नही कर सकते तो ग्रामीण इलाको मे रहने वाले लोग कितने ख़ौफ़नाक माहौल मे रह कर कारोबार कर रहे है।इसका सबूत आज की घटना ने दे दिया है।रिंकू ने बताया जल्द इस तरह की घटना करने वाले अपराधियों पर सख्त कानून लागू करवाने के लिए भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलेंगे।इस मोके पर संजय सहगल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सरीन हिक्की भरत काकरिया माजूद हैं