जालंधर, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नर, गुरुद्वारा चपुनाव, पंजाब से शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदान के लिए वोटरों की रजिस्ट्रेशन के प्रोग्राम अनुसार एस.जी.पी.सी. की वोटर सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए फार्म जमा करवाने की आखिरी तिथि 31 जुलाई 2024 है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि आवेदक अपना फार्म ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधी पटवार हलके पटवारियों और शहरी क्षेत्रों में नगर कौंसिल या लोकल अथारिटीज़ के कर्मचारियों, जिनको संबंधी क्षेत्र की रिवाईज़िंग अथारिटी द्वारा नामांकित किया गया है, के पास योग्य व्यक्ति अपने- आप को वोटर के तौर पर रजिस्टर करवाने के लिए फार्म जमा करवा सकते है। उन्होंने आगे बताया कि यह फार्म ज़िला प्रशासन की वैबसाईट http//: jalandhar.nic.in पर उपलब्ध है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए ज़िले में 6 रिवाईज़िंग अथारिटी अधिकारी नामांकित किए गए है। उन्होंने बताया कि ज़िला जालंधर में पड़ते शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव हलके 78- फिल्लौर के लिए उपमंडल मैजिस्ट्रेट फिल्लौर को रिवाईज़िंग अथारिटी अधिकारी नामांकित किया गया है। इसी तरह हलका 79- नकोदर के लिए उप मंडल मैजिस्ट्रेट नकोदर, 80- शाहकोट के लिए उप मंडल मैजिस्ट्रेट शाहकोट, 81- आदमपुर के लिए उप मंडल मैजिस्ट्रेट जालंधर- 1, 82- जालंधर शहर के लिए ज्वाईंट कमिश्नर नगर निगम, जालंधर और 83- करतारपुर के लिए उप मंडल मैजिस्ट्रेट जालंधर- 2 को रिवाईज़िंग अथारिटी अधिकारी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव हलके 78- फिल्लौर में फिल्लौर तहसील ( सिविल नगर कौंसिल नूरमहल, कानून्नगो सर्कल नूरमहल, जंडियाला और तलवण) शामिल है। इसी तरह 79- नकोदर में नगर कौंसिल नूरमहल, कानून्नगो सर्कल नूरमहल, जंडियाला और तलवण ( तहसील फिल्लौर) और नकोदर तहसील ( सिविल कानूगो सर्कल उग्गी और गिल) और 80- शाहकोट में शाहकोट तहसील और तहसील नकोदर के कानून्नगो सर्कल उग्गी और गिल शामिल है।
81- आदमपुर चुनाव हलके में जालंधर-1 तहसील ( सिविल नगर निगम, जालंधर) तहसील आदमपुर के कानून्नगो सर्कल आदमपुर, कालरा, अलावलपुर और तहसील जालंधर- 2 का कानून्नगो सर्कल लांबड़ा के पटवार सर्कल मलगो, कल्याणपुर, लल्लियां कलाँ, चिट्टी, सिंह और लांबड़ा शामिल है।
82- जालंधर शहर हलके में तहसील जालंधर- 1 में पड़ता नगर निगम का क्षेत्र और 83- करतारपुर हलके में तहसील जालंधर- 2 ( सिविल कानून्नगो सर्कल लांबड़ा के पटवार सर्कल मलको, कल्याणपुर, लल्लियां कलाँ, चिट्टी, सिंह और लांबड़ा) और तहसील आदमपुर के कानून्नगो सर्कल नंगल फ़िदा, भोगपुर और पचरंगा शामिल है।
शिरोमणी गुरूदवारा प्रबंधक समिति की वोटर सूचियों के लिए वोटर बनने के लिए व्यक्ति केशाधारी सिक्ख होना अनिर्वाय है। व्यक्ति अपनी दाढ़ी या केस न काट्टता हो और न ही शैव करता/ हो, किसी भी रूप में तम्बाकूनोशी न करता/ करती हो और न ही कुठ्ठा ( हलाल) मांस का सेवन करता/ करती हो, शराब न पीता हो, पतित न हो।