जालंधर, (संजय शर्मा)-शहर में आए दिन लगातार नजायज उसारी बढ़ती ही जा रही है वहीं प्रशासन की ओर से शक्ति से कार्रवाई की जा रही है पर कई जगह प्रशासन के नाक के नीचे लगातार बिना नक्शा पास कराए ही लोग नाजायज उसारी कर रहे हैं सरकार को लगातार चूना लगाया जा रहा है । बस्ती शेख इलाके में एक गोदाम बनाया जा रहा है जिसकी परमिशन कॉरपोरेशन से नहीं ली गई और यह कार्य इतनी तेजी से किया जा रहा है कि लगातार दिन-रात काम चल रहा है मिली जानकारी मुताबिक यह गोदाम बनाया जा रहा है आगे दो दुकान के शटर लगे हुए नजर आ रहे हैं जिसके ऊपर शेड डाली गई है लेटर नहीं डाला गया है वहीं इसके पीछे लगातार एक्सो छोरी पर कार्य की जा रही है बताया जा रहा है कि पुरानी चौकी के नजदीक बताया जा रहा है जहां पर की कोई नामी व्यापारी अपना गोदाम बना रहा है प्रशासन अपनी कुर्सी छोड़कर फील्ड में नहीं देख रहा है अब देखना होगा कि कॉरपोरेशन की अगली कार्रवाई क्या की जाती है।