भूकंप ने बुधवार को ताइवान की राजधानी ताइपे को हिलाकर रख दिया है. 7.2 तीव्रता के भूकंप के कारण वहां बड़े स्तर पर तबाही देखी गई है. इस भूकंप के कारण कई ऊंची-ऊंची इमारतें ढह गई हैं. अब तक चार लोगों की मौत की बात सामने आई है, हालांकि भूकंप ने जितना नुकसान पहुंचाया है, उसके मुताबिक यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
ताइवान में भूकंप के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं. बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी तक आ गई.
ताइवान के हुआलियन से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें इमारतों को ढहते देखा जा सकता है. कई घर और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं हैं.
भूकंप की वजह से ताइवान में भारी तबाही हुई है. इसके बाद देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. सोशल मीडिया पर इस भूकंप की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पांच मंजिला एक इमारत तिरछी हो गई है.