जालंधर, (संजय शर्मा)-प्रसिद्ध मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में 31 दिसंबर 2023 की सुबह से देर शाम तक हजारों की संख्या में मां भक्तों ने मां बगलामुखी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह मां भक्तों ने फलदाई दिव्य हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर आने वाले साल 2024 में अपने परिवार, समाज, देश के लिए मनोकामनाएं की और 31 दिसंबर 2023 की रात को नववर्ष के आगमन के लिए रात 9 बजे से धाम परिसर में एक शाम मां बगलामुखी के नाम से महंत अश्विनी शर्मा जी ने मां का गुणगान करके भक्तों को मंत्रमुग्ध करके मां बगलामुखी के चरणों से जोड़ा। मां बगलामुखी धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज जी ने अपने समधुर मां की भेटों को गाकर आए हुए मां भक्तों को भी निहाल किया। नवजीत भारद्वाज जी ने भक्तों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साल बदला, कैलेंडर बदल गया, दीवारों की पुरानी कील पर नया कैलेंडर, नए अरमानों, नई ख्वाहिशों के साथ फिर लटक जाएगा। 2023 बदलकर 2024 हो गया। अब 2023 की यादों को भूलकर 2024 से कुछ अच्छे की उम्मीदें है। इसी तरह मां के गुणगान में विशेष तौर पर राधा कृष्ण की रासलीला पर भक्तजन खूब झूमे। मां बगलामुखी धाम की भव्य साज-सज्जा मां भक्तों के मन मोह रही थी। रंग-बिरंगी रोशनी से मां बगलामुखी धाम अलौकिक छटा बिखेर रहा था। मां के गुणगान ने मां भक्तों को इतनी ठंड में भी मां की भक्ति में लीन रखा। महंत अश्विनी शर्मा एंड पार्टी द्वारा मां के गुणगान में खड़तालों की गूंज ने 2024 स्वर्णिम साल की उद्घोषणा कर मां भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। मुख्य अतिथि के रुप में विजय सांपला, राजविंदर कौर, कृष्ण देव भंडारी,काकू आहलुवालिया, डॉ अमित शर्मा विशेष रूप में सम्मिलित हुए।आए हुए मां भक्तों के लिए लंगर रूपी प्रसाद में कई प्रकार के व्यंजनों का मां भक्तों ने बड़ा आनंद लिया।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, मनीष शर्मा, श्वेता भारद्वाज,पूनम प्रभाकर,सरोज बाला,इंदू खन्ना,मोनिका कपूर ,अमरेंद्र कुमार शर्मा,हैरी शर्मा, दिशांत शर्मा,शाम लाल, राहुल धीर,केतन शर्मा, सुनील,मनीश धीर, अजीत कुमार, अभिनंदन प्रभाकर, अभिलक्षय चुघ,बावा खन्ना, विनोद खन्ना,उदय, नवदीप राजपूत,अशोक शर्मा,चेतन शर्मा,जैन साब,मानव शर्मा, सुनील जग्गी, प्रिंस,दीपक,वरुण मौजूद थे।