हॉकी अंडर-19 (लड़के-लड़कियां) मुक़ाबले 6 से 11 जनवरी तक जालंधर में

जालंधर, 67वीं नैशनल स्कूल गेम्स हॉकी अंडर-19 (लड़के-लड़कियां) मुक़ाबले 6 से 11 जनवरी तक जालंधर ज़िले में होगे।इन खेलों में देश के 26 राज्यों के कुल 887 खिलाड़ी भाग लेंगे और मैच ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम, पी.ए.पी., बी.एस.एफ, लायलपुर खालसा कॉलेज और दोआबा खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेले जाएंगे।

इस संबंध में जिला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) मेजर डा. अमित महाजन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को रिहायश, परिवहन, मैडिकल टीमों की तैनाती, सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि खेलों को उचित ढंग से संचालित करने के लिए सभी प्रबंधों का सही नियोजन करके लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उभरते खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का बड़ा मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि इन खेलों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए जाएगे।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने शिक्षा और खेल विभाग को एकजुट होकर काम करने और विभाग के शीर्ष अधिकारियों को खिलाड़ियों के रहने, यात्रा आदि प्रबंध की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने को कहा।इस अवसर पर एस.डी.एम जयइंद्र सिंह, एसडीएम बलबीर राज, डिप्टी डीईओ राजीव जोशी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *