डिप्टी कमिश्नर ने युवा वोटर को संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा

जालंधर, डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि मतदाता सूचियों के सरसरी सुधार संबंधी मतदाता सूचियों की प्रारंभिक प्रकाशना की जा चुकी है जिसके अनुसार जालंधर जिले में कुल 16,17339 वोटर जिनमें 842596 पुरुष और 774700 महिलाएं और 43 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल है।

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 1 जनवरी, 2024 को आधार मानते हुए जालंधर, फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट, करतारपुर, जालंधर पश्चिम, जालंधर सेंट्रल के सभी विधानसभा क्षेत्रों जालंधर नार्थ, जालंधर कैंट और आदमपुर की मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों की ड्राफ्ट प्रकाशना के अनुसार फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र में 198754 मतदाता, नकोदर में 192277 मतदाता, शाहकोट में 180337 इसी प्रकार करतारपुर विधानसभा क्षेत्र में 180613 मतदाता, जालंधर पश्चिम में 165178 मतदाता, जालंधर सेंट्रल में 169867 मतदाता, जालंधर उत्तर में 182020 मतदाता, जालंधर कैंट में 184614 और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 163679 मतदाता हैं।
ड्राफ्ट वोटर सूची और सीडी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपते समय डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ये कापियां सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के पास उपलब्ध हैं, जहां लोग इन्हें जांच सकते है और सुनिश्चित कर सकते हैं कि मतदाता सूची में उनके वोट का विवरण सही है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के संबंध में दावे एवं आपत्तियां 09 दिसम्बर 2023 तक लिए जाएंगे, जिनका निपटारा 26 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि किसी योग्य पुरुष या महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वे संबंधित बीएलओ से संपर्क करने के साथ ही चार व पांच नवंबर तथा दो व तीन दिसंबर को आयोजित किये जा रहे विशेष कैंप में जाकर नामांकन मतदाता सूची में करवा सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों की अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2024 को की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि युवाओं की सुविधा के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल एवं मतदाता हेल्पलाइन ऐप जारी किया है। उन्होंने कहा कि युवा एंड्राइड फोन के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर पर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके भी मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि 13,18,744 मतदाता पहले ही अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर चुके है। उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से जल्द से जल्द वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की अपील की, ताकि इसे 100-प्रतिशत कवर किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *