प्लेसमेंट कैंप में रोजगार हेतु 22 उम्मीदवारों का चुनाव

जालंधर, जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) ने गुरुवार को अपने कार्यालय में एक प्लेसमैंट कैंप का आयोजन किया, जिसमें 22 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए चुना गया।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए रोजगार उत्पति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्लेसमेंट कैंप में 54 उम्मीदवारों ने भाग लिया। उन्होंने आगे कहा कि कैंप में एल.आई.सी., एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड, एसबीआई जीवन बीमा, भारती एयरटेल और यूनिमनी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें से 22 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए चुना गया।
रणजीत कौर ने कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो समय-समय पर ऐसे प्लेसमैंट कैंप लगाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अधिक अवसरों के लिए युवा जिला प्रशासन परिसर में स्थित ब्यूरो के दफ्तर से संपर्क कर सकते है या दफ्तर के हैल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *