जालंधर, (संजय शर्मा )-डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने विभिन्न खरीद एजेंसियों के प्रमुखों को जिले की मंडियों में धान की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
धान की लिफ्टिंग एवं भुगतान प्रक्रिया की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि कुछ बाजारों में खरीदे गए धान का भुगतान संतोषजनक नहीं है, जिसे शीघ्र ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डियूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक मंडियों में 1,59,880 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 1,56,750 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को 342 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
श्री सारंगल ने कहा कि राज्य सरकार धान की उचित और निर्विघ्न खरीद के लिए वचनबद्ध है और अधिकारी राज्य सरकार के इस फैसले को सही ढंग से लागू करने के लिए बाध्य है। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को रोजाना जिले की मंडियों का दौरा कर निचले स्तर पर खरीद प्रक्रिया का जायजा लेने को कहा ताकि मंडियों में धान के ढेर न लगें और शीघ्र डिलिवरी सुनिश्चित की जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों/कर्मचारियों को मंडियों में धान की आमद, खरीद और भुगतान के संबंध में दैनिक आधार पर रिपोर्ट देने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मंडियों में किसानों की फसलों की उचित एवं समय पर खरीद के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की है।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डा. अमित महाजन, सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट विकास हीरा, अमनपाल सिंह, ऋषभ बांसल, बलबीर राज सिंह, कंवलजीत सिंह, मेजर डा. इरविन कौर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।