नशे के खिलाफ एकजुट लोग:बैठक कर बनाई रणनीति तस्करों संग मारपीट करने की बजाय पुलिस को सौंपने की अपील:-सुभाष गोरिया

जालंधर, विधानसभा हल्का जालंधर वेस्ट के वार्ड नंबर 41 में स्तिथ गीता कॉलोनी गोरिया कंप्लेक्स में आज शाम नगर के लोगो ने समाज सेवी सुभाष गोरिया द्वारा करवाई गई बैठक में एकत्रित होकर लोगों ने अपील की जा रही है कि नशा तस्करों व नशा करने वालों के साथ मारपीट करने की बजाय उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले करें, ताकि कानून उनके खिलाफ संविधान के अनुसार कार्रवाई कर सके।इसमें लोगों ने एकजुट होकर नशे के जहर को समाज की जड़ों से निकालकर समाप्त करने की घोषणा की।इसमें लोगों ने कहा कि नशा बेचने वालों को जेल की सलाखों के पीछे लेकर जाना है। जबकि इसके आदी हो चुके लोगों को इस गर्त से बाहर निकालने के लिए मिलजुलकर अभियान चलाना है। वार्ड नंबर 41 में जिस भी मोहल्ले में नौजवान नशे के दलदल में फंस रहे हैं, उन्हें बाहर निकाला जाएगा। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।इस अवसर पर एस एस बाजवा,डॉ चमन लाल,सुभाष बरार,प्रीतम सिंह,दीपक धवन,अमित ठाकुर,सनी राजपूत,सरवन चाहल, गगन भगत,कावल सिंह गिल्ल,अशोक शर्मा,सुरजीत सिंह,प्रमोद कुमार,बच्चन सिंह,जीवन पासवान,दिनेश सिंह,अश्वनी भगत,राम प्रताप सिंह,राजीव वर्मा,बलदेव भगत,रमेश कुमार गुड़िया सूद,सिमरन प्रीत कौर,कांता सदिकी,गुरमेज कौर,मीणा हंस,जीवन प्रभा,बिमला रानी,परमजीत संधू,गुरविंदर कौर सिधु,मीणा कुमारी के इलावा सैंकड़े लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *