मां बगलामुखी जी के निमित्त आलौकिक मासिक हवन यज्ञ 24 सितंबर रविवार को

जालंधर, मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ जारी रहा। धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन अठ्ठाइस महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने उपस्थित श्री शनि भक्तो को कहा कि शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे शनिदेव प्रसन्न हो दुखों, कष्टों को दूर करते हैं। सच्चे मन से की गई शनिदेव की आराधना से वे सभी की इच्छाओं को पूरा करते हैं। जो लोग गरीबों, बेसहारा अपने बड़ों का आदर करते हैं। उनपर सदा शनिदेव अपनी कृपा बनाए रखते हैं। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि काले तिल चढ़ाने और दान करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं। तिलों के अलावा सरसों का तेल भी शनि देव को अर्पित करने की परंपरा है। तेल का दान करें तो भी उत्तम है। काले श्वान को तेल का हलवा बनाकर खिलाएं तो शनि देव की अटूट कृपा प्राप्त होती है। सबसे पहले ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत मुख्य यजमान राकेश प्रभाकर से हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई । इस सप्ताह शनिदेव महाराज जी के जप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई।

इस अवसर पर रविन्द्र बांसल, अमरेंद्र सिंह, मुनीश शर्मा, बावा जोशी, गुलशन शर्मा, संजीव शर्मा, राजेश महाजन, अमरेंद्र शर्मा, अश्विनी शर्मा, अमरजीत सिंह, समीर चोपड़ा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, लक्की, सुनील जग्गी, अशोक शर्मा,प्रिंस, सौरभ मल्होत्रा , राजन पठानीया,पंकज, दीपक,प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *