जालंधर, (संजय शर्मा)- पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने 28 सितंबर को आयोजित होने वाले श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को मेले से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज यहां मंदिर में पहुंचकर प्रबंधो का जायजा लेने के बाद कैबिनेट मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा ताकि मेले के दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने जालंधर नगर निगम के अधिकारियों को मेले के दौरान मंदिर के आसपास सफाई सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात करने को कहा। उन्होंने कहा कि कूड़े-कचरे के लिए नियमित रूप से कूड़ेदान रखे जाएं तथा कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएं।
इस दौरान उन्होंने पीने वाले पानी की आपूर्ति, अस्थायी शौचालय की स्थापना, स्ट्रीट लाइट की मुरम्मत का प्रबंध करने का भी निर्देश दिया। इसके इलावा मंत्री ने मेले के दौरान उचित यातायात प्रबंध और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने को भी कहा।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में भी माथा टेका।