शिव राम कला मंच द्वारा छठे दिन बाली वध प्रस्तुत
जालंधर, (संजय शर्मा)-शिव राम कला मंच रजि श्री राम लीला कमेटी मॉडल हाउस द्वारा बीती रात बाली वध नाईट प्रस्तुत की गई। नाईट का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा प्रस्तुत करके किया गया। भगवान राम चन्द्र की आरती के साथ नाईट की शुरुआत हुई। राम (कार्तिक) व लक्ष्मण (अमनदीप हैरी) माता सीता की खोज में निकल जाते है। सीता की खोज दौरान उनकी मुलाकात हनुमान जी (शिवम कालिया ) से होती है जो श्री राम जी को सुग्रीव (सचित शर्मा ) से मिलाता है, राम और सुग्रीव का आपस मे मिलन होता है दोनों एक दूसरे को अपनी व्यथा सुनाते है ।
राम जी सुग्रीव को बाली (मिकुल शर्मा) के पास भेजते है तांकि बाली का वध किया जा सके। बाली ओर सुग्रीव की लड़ाई होती है श्री राम जी दोनों की शक्ल मिलती होने के कारण बाली का वध नही कर पाते और सुग्रीव मार खाकर आता है प्रभु श्री राम जी से गिला शिकवा करता है। राम जी उसके गले में हार डालकर भेजते है तांकि सुग्रीव ओर बाली में अंतर का पता चल सके। सुग्रीव दुबारा जाता है व बाली को ललकारता है। तारा बाली को युद्ध में जाने।से रोकती है और बाली से कहती है की सुग्रीव में इतनी हिम्मत नही को आपका मुकाबला करे जरूर इसके पीछे कोई शक्ति।है पर बाली नही मानता और सुग्रीव के साथ युद्ध करने के लिए जाता है। दोनो योद्धाओं में भयंकर युद्ध होता है, प्रभु श्री राम एक ही बान से बाली का वध कर देते हैं। बाली श्री राम जी से गिला शिकवा करता है की मेरी और तुम्हारी क्या दुश्मनी थी जो तुमने मुझे घात लगाकर मारा। अंगद (गुरदास बोलिना) व तारा (पोडियम) का वीरलाप देखकर सारा पंडाल रो पढ़ा। प्रधान रजनीश कुमार व निर्देशक निर्दोश कुमार की देखरेख में दुशहरा ग्राउंड मॉडल हाउस में जारी रामलीला के छठे दिन बाली वध नाइट की समाप्ति होती है। नाइट का शुभारंभ साईं मधु जी जालंधर वाले , कामेडीएन संदीपजीत पतीला, हेमंत शर्मा, दविंद्र सिंह सहोता, बलराज सिंह ने ज्योति प्रज्वलित कर के किया। साईं मधु जी ने मंच द्वारा किये जा रहे धार्मिक कार्यों को सराहा उन्होंने स्थानक कलाकारों द्वारा किये जा रही रामलीला को प्रसंसा की। संदीप पतीला ने अपनी हसीं से उपस्थिति को लोट पोट कर दिया। कमेडीएन दीपक राजा व डिप्टी राजा ने भी खूब समय बांधा। इस शुभ अवसर पर धार्मिक उत्सव कमेटी मॉडल हाउस के पदाधिकारियों संयोजक हेमंत शर्मा, श्री कृष्ण लाल सिंघला, श्री शिवम पंसारी को धार्मिक कार्यों हेतु सम्मानित।किया गया। इस शुभ अवसर पर चेयरमैन हरजीवन गोगना, वाइस चेयरमैन कृष्ण लाल, प्रधान रजनीश कुमार, डायरेक्टर निर्दोष कुमार, सीनियर उपाध्यक्ष सतनाम अरोड़ा, महासचिव कुलविंद्र सिंह हीरा, सहायक डायरेक्टर अमनदीप हैरी, उपाध्यक्ष धीरज सहगल, मंच संचालक प्रियव्रत शास्त्री, विशाल भल्ला, अशोक जोंद्रा, संयुक्त सचिव शिवम कालिया, जगदीष बिट्टा, परदीप बी टी, सचित शर्मा, मिकुल शर्मा, दीप अरोड़ा, युवराज, पोडियम, हनी, वतन, यशिका कविश,मनी सोनी, हिमांशु, शुभम, ओनिक हाज़िर थे।