करतारपुर/जालंधर, गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यह विचार स्थानीय निकाय मंत्री स. बलकार सिंह ने आज करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी।
गांव मांगेकी में लोगों से बातचीत करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध है और गांवों में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करना वर्तमान सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता से किया गया हर वादा पूरा किया जा रहा है और हर वर्ग के कल्याण के लिए कई पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि 600 यूनिट मुफ्त बिजली के इलावा आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से लोगों को उनके घर के पास ही बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में स्कूल ऑफ एमिनैंस शुरू किया गया है। उन्होंने ग्राम पंचायतों से कहा कि वे गांवों में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें और नए विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्य कराने के लिए धन की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को गांवों में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।