20 हज़ार लीटर तेल की सामर्थ्य वाले 2 तेल टैंकों के द्वारा किसानों को मिलेगी बड़ी सुविधा

नकोदर / जलंधर, पंजाब के कृषि और किसान भलाई मंत्री स. गुरमीत सिंह खुडिड्यां की तरफ से नकोदर सहकारी चीनी मिल में स्थापित किए गए फीलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया जिसके साथ मिल में गन्ना ले कर आने वाले किसानों को बड़ा लाभ होगा।

स. खुड्डियां जिनके पास कृषि के साथ मछली पालन, पशु पालन, डेयरी विकास और फूड प्रोसैसिंग विभाग भी है, ने चीनी मिल में किसानों को संबोधन करते कहा कि सहकारी मिलों में पंजाब सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए तेल पंप ( पेट्रोल और डीज़ल) लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि नकोदर मिल में लगाए गए तेल पंप की सामर्थ्य 20000 लीटर है और जिसमें डीज़ल के दो टैंक है।
उन्होंने कहा कि मिल में पेट्रोल पंप लगने से जहाँ इलाको के किसानों को बड़ा लाभ होगा वहां ही उनको साफ़- सुथरा और पूरी मात्रा में तेल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा मिलों की वित्तीय आमदन बढ़ाने की तरफ पूरा ध्यान दिया जा रहा है जिसके सार्थक नतीजे जल्द सामने होंगे।
बता दे कि पैट्रोल पंप इंडियन आईल निगम और शुगरफैड पंजाब में हुए इकरारनामे के अंतर्गत सांझे उद्यम के साथ सहकारी चीनी मिल नकोदर में स्थापित किया गया है जिससे मिल को एक लाख रुपए प्रति महीना लाभ प्राप्त होने की संभावना है।बताने योग्य है कि नकोदर चीनी मिल में पिडाई सीजन 2022- 23 दौरान 17. 32 लाख क्विंटल गन्ने की पिड़ाई के साथ किसानों को गन्ने की बनती कीमत 100 प्रतिशत अदायगी की जा चुकी है।

इस मौके शुगरफैड के चेयरमैन नवदीप सिंह जीदा, एम. डी. शुगरफैड अरविन्दपाल सिंह संधू, आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता रत्न सिंह काकड़ कलाँ, जी. एम. शुगर मिल नकोदर सुभाष चंद्र, चेयरमैन शुगर मिल अशविन्दरपाल सिंह, वाईश चेयरमैन हरदेव सिंह औजला, डायरैक्टर रोशन सिंह, दलबीर सिंह, अवतार सिंह, मेजर सिंह, बोर्ड आफ डायरैक्टर के मैंबर और बड़ी संख्या में इलाके के किसान नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *