नई दिल्ली, सितंबर महीने में जी-20 का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित होगा क्योंकि भारत को 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का जिम्मा सौंपा गया है. ये कार्यक्रम 09 सितंबर और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के राष्ट्रध्यक्ष , शासन अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे.
इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कई केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के मद्देनजर दो प्रमुख पॉइंट्स हैं. पहला मुद्दा है दिल्ली की और विदेशी नागरिकों/मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था और दूसरा मुद्दा है दिल्ली ट्रैफिक का बेहतर तरीके से व्यवस्था करना. लिहाजा इस बात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के करीब सात हजार जवानों को तैनात करने का फैसला लिया गया है