जालंधर/लोहियां, सिविल सर्जन बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए गांव नल्ल की दाना मंडी में बनाए गए अस्थाई आवास के लिए लगाए गए टैंट में डा.रमन शर्मा एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. रमन गुप्ता ने लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।
बता दे कि गांव नल्ल की दाना मंडी में कुल 93 लगे हुए टैंट और इनमें से 87 टैंटों में कुल 202 लोगों की आबादी है।
सिविल सर्जन ने दाना मंडी में टैंट में रह रहे लोगों की जानकारी ली और स्वास्थ्य टीमों द्वारा उन्हें प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों और पानी से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है।
उन्होंने लोगों को बीमारियों डेंगू, डायरिया और त्वचा रोगों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया और लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त मैडीकल टीम से जांच करवाकर दवा लेने को कहा।
इस मौके पर सिविल सर्जन द्वारा एस.एम.ओ. लोहिया डा.सोनू पाल के साथ विभिन्न टैंट में जाकर लोगों से बातचीत की और स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जानकारी दी।
डा. रमन शर्मा ने कहा कि अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी पर इलाज के लिए लोहियां से संपर्क कर सकता है और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने में कोई कठिनाई आती है तो सीधे उनसे संपर्क किया जा सकता है।