समृद्धि’ शाखा ने ‘स्टेट बैंक डे’ पर पैंशनर्स मीट का किया आयोजन

जालंधर, (संजय शर्मा )-देश के सबसे अग्रणी और प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक ‘स्टेट बैंक आफ इंडिया’ ने अपनी स्थापना का 68 साल का गौरवमय सफर पूरा कर लिया है। बैंक की इन उपलब्धियों के सफर को ग्राहकों को समर्पित करते हुए बैंक की  ‘समृद्धि’ शाखा ने ‘स्टेट बैंक डे’ पर पैंशनर्स मीट का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में बैंक की शाखा में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ। यह समारोह शाखा प्रभारी पवन बस्सी की देखरेख में हुआ। समारोह में अलग-अलग विभागों से सेवानिवृत्त हुए पैंशनर्स को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर बैंक की व्यावसासिक शाखा की क्षेत्रीय प्रबंधिका अनुपमा शर्मा ने खासतौर पर शामिल होकर पैंशनर्स को बैंक की स्थापना से लेकर अब तक के दशकों के लंबे सफर से अवगत कराया। साथ ही साथ उन्होंने उन्हें इस अवधि के दौरान बैंक की असीम उपलब्धियों से भी रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के करोड़ों ग्राहकों के विश्वास का प्रतीक है। बैंक का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं तो उपलब्ध कराना ही है। साथ ही साथ उन्हें बैंक में लेनदेन के दौरान हर तरह की संतुष्टि और खुशी की अनूभूति हो, इसके लिए भी बैंक कृत संकल्पित है। पैंशनर्स’ मीट के दौरान बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधिका अनुपमा शर्मा पैंशनर्स के साथ रूबरू हुई। इस बीच उन्होंने बैंक की ओर से ग्राहकों की दी जा रहीं सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन सेवाओं को आगे और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, बैंक अपने कारोबार में और कैसे वृद्धि कर सकता है, इस बारे में उन्होंने ग्राहकों से उनके बेशकीमती सुझाव भी मांगे। समारोह में मौजूद ‘पैंशनर्स’ ने उन्हें कई अहम सुझाव भी दिए, जिनका
क्षेत्रीय प्रबंधिका अनुपमा शर्मा ने स्वागत भी किया। इस दौरान शाखा प्रभारी पवन बस्सी ने ‘स्टेट बैंक डे’ को सफल बनाने में योगदान डालने पर सभी ग्राहकों/पैंशनर्स का शुक्रिया अदा किया। समारोह के आखिर में प्रबंधकों और स्टाफ ने ‘पैंशनर्स’ की उपस्थिति में केक काटकर बैंक की उपलब्धियों के इस सफर का जश्न मनाया। साथ ही साथ सभी ने ग्राहकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। इस मौके पर शाखा प्रभारी पवन बस्सी, नरेश कुमार, एस.बी.आई. वैल्थ से शैली गुप्ता, जतिंदर कौर, जसवीर, कशिश, धर्मपाल और ममता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *