जालंधर, (संजय शर्मा)-मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम सभी मुख्य यजमान विजय गुप्ता से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई । श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां धाम के संचालक व संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने डलवाई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि सही मायनों में ईश्वर का भक्त वही है जो सत्य के मार्ग पर चले। क्योंकि कर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। प्रभु ने हमें मानस जीवन बुरे कर्मो का त्याग कर अच्छे कर्म करने को दिया है। उन्होंने प्रभु के प्रति भिक्तभाव और बुजुर्गों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जो इंसान अपने बुजुर्गों को दुख देता है वह ईश्वर के तमाम दुखमय जीवन व्यतीत करता है। बेशक वह अपना दुख किसी से सांझा न करें, लेकिन अंदर ही अंदर उसे वह दुख सताए जाता है। आज की युवा पीढ़ी का पश्चिमी सभ्यता की और रुझान ठीक नहीं है। हमें अपने बच्चों को देश की संस्कृति और सभ्यता के बारे में बताना चाहिए, ताकि उनका अपनी संस्कृति की ओर झुकाव हो सके। खुद भी संस्कारी बने और बच्चों को भी संस्कार दे, ताकि हम एक सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान डाल सके। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, राकेश प्रभाकर गुलशन शर्मा, समीर कपूर, अजीत कुमार, प्रदीप शर्मा, नवदीप, रमनदीप, मनजीत सिंह, संजीव सोंधी, राकेश प्रभाकर, विवेक सहगल, रेखा सहगल, मनीष कुमार, अमरेंद्र कुमार शर्मा, बावा गौरव जोशी, रवि वासुदेव,शाम लाल शर्मा, बलिजंदर सिंह, समीर कपूर, रोहित भाटिया, प्रिंस कौंडल, ठाकुर बलदेव सिंह, गनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, अजय, सौरभ मल्होत्रा, प्रदीप शर्मा, पंकज, मनी, लवली रल्हन, विनोद खन्ना, मुकेश चौधरी, इकबाल, प्रवीण, दीपक, विदुर, जे डी, अशोक शर्मा,सुनील जग्गी, प्रिंस सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।