जिलावासियों के भलाई व जिले के विकास के लिए 24X7 उपस्थित रहूँगा-डिप्टी कमिश्नर

जालंधर, (संजय शर्मा )-जालंधर के नव नियुक्त डिप्टी कमिश्नर श्री विशेष सारंगल ने आज कहा कि उनकी तरफ से लोगों को साफ-सुथरा ,पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह प्रशासन देने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर, जिन्होंने आज यहां अपना पदभार ग्रहण किया, ने कहा कि लोगों को उचित और समय पर नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। श्री सारंगल, जो 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है, ने कहा कि जालंधर की सेवा करना उनके लिए सम्मान एंव खुशी की बात है, जिसे राज्य की खेल और मीडिया राजधानी कहा जाता है।
बता दे श्री सारंगल इससे पहले शहीद भगत सिंह नगर और कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर रह चुके है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जालंधर उनका अपना शहर है और वह जिले की समस्याओं और संभावनाओं से अच्छी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि वे जिले में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है, जिससे वह जिले की बढिया तरीके से सेवा कर सकेंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले को प्रदेश भर में अग्रणी बनाने के लिए लोगों से सक्रिय सहयोग भी मांगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान करने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सच्ची भावना से लागू किया जाएगा। श्री सारंगल ने कहा कि जिले में सेवा करते हुए उनका विशेष ध्यान जिले के समग्र विकास पर रहेगा और वह 24 घंटे जालंधरवासियों की सेवा में उपस्थित रहेंगे।
बाद में उन्होंने जिले के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी ड्यूटी ईमानदारी व लगन से करने के निर्देश दिए। श्री सारंगल ने अधिकारियों से कहा कि राज्य और जनता के व्यापक हितों के लिए पूरी लगन से जिले के लोगों की सेवा करें। पद संभालने से पहले उन्हें पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *