जालंधर, जालंधर के नव नियुक्त कमिश्नर श्री विशेष सारंगल ने आज अपना पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डा. बी.आर.अम्बेडकर को श्रद्धां के फूल भेंट अर्पित किए।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हम सभी को भारत रत्न बाबासाहेब डा.अम्बेडकर द्वारा दिखाए मानवता और आजादी के रास्ते पर चलते हुए आदर्श समाज की सजना में योगदान देना चाहिए।डिप्टी कमिश्नर ने अम्बेडकर को एक महान विद्वान, न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक बताते हुए कहा कि डा. अम्बेडकर पूरी दुनिया के इतिहास में सबसे प्रमुख व्यक्तित्वों में से एक थे। श्री सारंगल ने कहा कि यद्यपि डा. अंबेडकर एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन समाज में उनके असाधारण योगदान ने उन्हें एक वैश्विक शख्सियत बना दिया।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि भारतीय संविधान डा.अम्बेडकर की कड़ी मेहनत, दृढ़ता और दूरदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब न केवल कमजोर वर्गों के बल्कि पूरी मानवता के नेता थे। श्री सारंगल ने आगे कहा कि समाज के कमजोर व गरीब वर्ग को मुख्य धारा में लाने के लिए डा. अम्बेडकर का अद्वितीय दृढ़ संकल्प और संघर्ष उन्हें हमेशा प्रेरित करेगा।