पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित कैंप में कुत्तों को एंटी रेबीज टीके लगाए गए

जालंधर, (संजय शर्मा)-पशुपालन विभाग जालंधर द्वारा कुत्तों को रेबीज से बचाने के लिए मंगलवार को वेटरनरी पॉलीक्लिनिक, लाडोवली रोड में एंटी रेबीज टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 80 कुत्तों को मुफ्त एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई और बीमार पशुओं को दवाइयां भी दी गई।
कैंप का उद्घाटन अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमित महाजन ने किया। डिप्टी डायरैक्टर पशुपालन विभाग डा. हरमनिंदर सिंह ने बताया कि यह कैंप जिला सोसायटी फॉर प्रीवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) के सहयोग से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कुत्तों को एंटी रैबीज वैक्सीन देने से रेबीज बीमारी से बचाव रहता है।
इस अवसर पर विभाग के सीनियर पशु वेटरनरी अधिकारी डा. राम मूर्ति, सहायक निदेशक डा. अनिल कुमार, सहायक निर्देशक एनआरडीडीएल डा परविंदर कौर, सीनियर वेटरनरी अधिकारी डा. अमरइकबाल सिंह भी मौजूद रहे। टीकाकरण टीम के सदस्य डा. शिवानी, डा.संदीप कुमार, डा.दमनवीर सिंह, डा.मनकेश मिश्रा, डा.सरवन सिंह कटारिया, डा. मिन्हास और पशु चिकित्सा इंसपैक्टर अशोक कुमार ने अपनी ड्यूटी उचित ढंग से निभाई। इस दौरान दवा कंपनियों की और से प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *