चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5वीं बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. टीम की इस सफलता का श्रेय जितना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को दिया जाना चाहिए. उतनी ही तारीफ चेन्नई टीम के सपोर्ट स्टाफ की भी की जानी चाहिए. पिछले सीजन बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इस सीजन ट्रॉफी को अपने नाम करना, इसमें टीम के सपोर्ट स्टाफ की भी भूमिका काफी अहम हो जाती है.
सीएसके टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर काफी कड़ी मेहनत की है. पिछले सीजन जब टीम बेहतर नहीं कर रही थी, तो उस समय फ्लेमिंग लगातार अपने बयानों के जरिए टीम का बचाव कर रहे थे. अब फ्लेमिंग आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे कोच बन गए हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 5 बार ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है.
इस सीजन टीम के सपोर्ट स्टाफ को लेकर बात की जाए तो उसमें पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी चेन्नई के बल्लेबाज कोच की भूमिका में थे. वहीं एक समय चेन्नई टीम का अहम हिस्सा रहने वाले दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो सीएसके के लिए इस सीजन बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे थे.
चेन्नई टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ के बारे में बात की जाए तो उसमें फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय घरेलू खिलाड़ी राजीव कुमार निभा रहे थे. बिहार और झारखंड के लिए खेलने वाले राजीव कुमार की कप्तानी में एक समय धोनी भी घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं. टीम के फिजिकल ट्रेनर की जिम्मेदारी ग्रेगरी किंग निभा रहे थे.
टीम के लिए गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका में एरिक सिमंस थे. वहीं टीम के फीजियोथेरेपिस्ट की जिम्मेदारी टॉमी सिम्सेक निभा रहे थे. लक्ष्मी नारायण को परफॉर्मेंस एनालिस्ट की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि खलील खान टीम के लिए मसाजर की जिम्मेदारी को निभा रहे थे.