जालंधर में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस, अकाली और बीजेपी को दिया झटका

जालंधर, (संजय शर्मा)-आम आदमी पार्टी (आप) ने आज कांग्रेस, अकाली और बीजेपी को उस समय बड़ा झटका दिया जब विधायक बलकार सिंह के नेतृत्व में जालंधर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मौजूदा व पूर्व सरपंचों ने अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया। इस दौरान बलकार सिंह ने पार्टी में शामिल हुए सरपंचों का स्वागत करते हुए कहा कि इन सदस्यों को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा.

आज विधायक बलकार सिंह के नेतृत्व में गांव तलवाड़ा के मौजूदा सरपंच बेअंत सिंह ने कांग्रेस छोड़कर अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान विधायक बलकार सिंह ने कॉलोनी वासियों की समस्याएं सुनीं और पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी आई-कार्ड देकर सम्मानित किया।इसी तरह मौजूदा कांग्रेस सरपंच अविनाश कुमार, पंच राज कुमारी और पंच रचपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ हेलरा गांव में कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया.गांव नंदनपुर में पूर्व सरपंच अल्बर्ट व पूर्व सरपंच मंगल सिंह अकाली दल छोड़कर अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वहीं हीरापुर गांव में विभिन्न पार्टियों के साथियों को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया और पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी के आई-कार्ड से सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *