जालंधर, (संजय शर्मा)- वेस्ट के वार्ड नंबर 41 के मोहल्ला थिंद इन्क्लेव में आज सुभाष गोरिया की अध्यक्षता में एक नुकड़ बैठक करवाई गई।जिसमें विशेष तौर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू की धर्मपत्नी डॉ सुनीता रिंकू उनके साथ ओम प्रकाश गोरिया,कुलभूषण जसम,के एल भटी,सतनाम कलेर,सवर्ण लाल उपस्थित हुए।इस अवसर पर थिंद इन्क्लेव के 40 परिवार सुभाष गोरिया के ऊपरले से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।जिनको डॉ सुनीता रिंकू ने सरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया।शामिल किए गए लोग बसपा,अकाली दल,भाजपा,शिव सेना,कांग्रेस से जुड़े हुए थे जो आज आप में शामिल होकर सुशील रिंकू के हक में चुनाव प्रचार में डट गए।शामिल किए गए राकेश कुमार,दीपक कुमार दीपा, दीपक धवन,निर्मल कुमार,राजेश शर्मा,लवप्रीत सिंह,गौरव गुप्ता,मनीश वर्मा,कोमल धवन,सैनी, हरप्रीत भुल्लर,किरण भगत, आशा रानी,रमेश मेशी,सुखदेवी,पूजा रानी,ममता रानी,सीता रानी,बिमला,मनजीत कौर,सरबजीत,संदीप शर्मा,संजय कुमार,मनजीत भगत,सुरिंदर सिंह,गरीब दास, सवर्ण लाल,रणजीत कुमार,सतनाम सिंह आदि।बैठक को संबोधित करते हुए गोरिया ने कहा कि लोग 70 सालो से संसद चुनकर लोक सभा मे भेजते थे कि हमारे इलाके की समस्याएं हल होंगी परन्तु हल होने की बजाए संसद साब हमारे मोहल्ले में आकर मोहल्लों का हाल तक नही पूछते थे।उन्होंने कहा कि सुशील रिंकु एक ऐसी शख्सियत है जो हमेशा लोगो की आवाज़ बनते है आम आदमी पार्टी ने सुशील रिंकू को टिकट देकर जालंधर के लोगो पर जो ऐहसान किया है तो हमारा भी फर्ज बनता है सुशील रिंकू को भारी लीड देकर लोक सभा मे भेजा जाए।