विदेशों की तर्ज पर पंजाब सरकार भी युवाओं को सभी सुविधाए देने की नीति पर काम कर रही – हरचंद सिंह बरसट

 

जालंधर, (संजय शर्मा)-आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने शुक्रवार को नौजवानों को आह्वान किया कि वह घर-घर और हर मोहल्ले में जाकर लोगों को ‘आप’ पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित करें ताकि पंजाब को एक खूबसूरत राज्य बनाया जा सके।

प्रदेश सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा, जालंधर लोकसभा प्रभारी मंगल सिंह और यूथ वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष परमिंदर गोल्डी की उपस्थिति में जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि ‘आप’ पार्टी युवाओं की पार्टी है। आज हम जालंधर लोकसभा चुनाव में नौजवानो का जोश देखने के लिए इक्टठा हुए हैं।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि ‘आप’ सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो भी नीतियां बनाई है वह खास तौर पर यूथ के लिए बनाई गई हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने योजना शुरू की है कि यूथ विदेशों में जा कर रोजगार मांगने के बजाए अपना ‘कारोबार’ खुद शुरू कर सके। उन्होने कहा कि विदेशों की सरकारें अपने यूथ को कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज, जानकारियां और मशविरा आदि देती है लेकिन हमारे यहां इसके बिल्कुल विपरीत होता रहा है। हमारे बच्चे खाली हाथ विदेशों में जा कर अपनी मेहनत से करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। देश में यूथ को कारोबार शुरू करने के लिए कई प्रकार के नो-ऑवजैक्शन सर्टिफिकेट लेने पड़ते हैं और बैंकों से कर्ज भी मंहगे ब्याज पर मिलता है।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना कारोबार शुरू करने के लिए ‘वन टाईम लाईसेंस’ देने की प्रक्रिया शुरू की है ताकि यूथ को कोई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि विदेशों की तर्ज पर पंजाब सरकार भी सभी सुविधाए देने की नीति पर काम कर रही है। भगवंत मान साहब ने कल कहा था कि हमारे बच्चे जॉब सीकर बनने की बजाए नौकरी देने वाले बनने चाहिए। हम इस नीति को तभी सफल बना सकते हैं जब यूथ साथ दें।

हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि 1994 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि अपने एक साल के कार्यकाल में आप सरकार ने सभी विभागों में युवाओं को रैग्युलर तौर पर नौकरियां दी हैं। उन्होने कहा कि पिछले एक साल में लगभग 30 हजार नौकरियां दी वह हजारों कर्मचारियों को नियमित किया गया है और जो बाकी बचे हैं आने वाले समय में उन्हें भी नियमित कर दिया जाएगा।

वहीं यूथ वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष परमिंदर गोल्डी को उनकी नियुक्ति के लिए बधाई देते हुए हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि परमिंदर गोल्डी जब से पार्टी में शामिल हुए हैं इन्होने बड़ी मेहनत कर अपनी पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि यहां कोई हिन्दू , मुस्लिम, सिख या इसाई नहीं है। हम सब एक परिवार की तरह हैं।

इस अवसर पर परमिंदर गोल्डी ने कहा कि पार्टी की नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से आने वाले कुछ दिनों में वह जिले में यूथ रैली का आयोजन करेंगे। उन्होने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने यूथ के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे राज्य का यूथ फायदा उठा कर शिक्षित और स्वरोजगार वाला बन सकता है। उन्होने कहा कि राज्य का यूथ विंग उपचुनाव में पूरी मेहनत से पार्टी उम्मीदवार सुशील रिंकू को विजयी बनाकर यह सीट अरविंद केजरीवाल की झोली में डालेगा।

इस अवसर पर अन्य नेताओं के अलावा ‘आप’ के प्रदेश सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा, जालंधर लोकसभा प्रभारी मंगल सिंह, संदीप सिंह उपाध्यक्ष यूथ विंग जालंधर, हिम्मत सभरवाल जनरल सेक्रेटरी यूथ विंग जालंधर,डॉ.अमित जिला यूथ अध्यक्ष जालंधर,अमित ढल, बॉबी ढल, हरचरण संधू,काकू अहलूवालिया,लकी ओबेरॉय, सूरज गिल, दीपक संधू,लकी अटवाल ज्वाइंट सेक्रेटरी यूथ विंग जालंधर, गुरपाल सिंह जिला यूथ जॉइंट सेक्रेटरी, अमृतपाल सिंह,जिला अध्यक्ष,सुभाष शर्मा जिला सेक्रेटरी आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *