जालंधर, (रोजाना आजतक)- आज भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस के मौके पर स्थानीय डेवियट कॉलेज में एक सेमिनार करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप गुरदीप सिंह गोशा,पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया,पूर्व संसदीय सचिव कृष्णदेव भंडारी ,प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र भगत, सरबजीत मक्कड़ ,हरमिंदर सिंह कहलों, दीवान अमित अरोड़ा ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष सूद ,रवि मोहिन्दरू,जिला महामंत्री भगवंत प्रभाकर, जसबीर सिंह जज, प्रताप सिंह ,अजमेर सिंह बादल, दविंदर पाल सिंह डिंपी लुबाना, महिला मोर्चा अध्यक्ष, मीनू शर्मा, उपस्थित थे इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में पधारे लुधियाना से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा ने आई हुई संगत को संबोधित करते हुए बताया कि सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी ने सच और धर्म की लड़ाई के लिए माता गुजरी और चारों पुत्रों का बलिदान दे दिया जिसमें बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह जी ने चमकौर की लड़ाई में शहादत प्राप्त की और उसके बाद छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को नवाब वजीर खान ने द्वारा जिंदा दीवारों में चिनवा दीया गुरदीप सिंह गोशा ने बताया कि श्री फतेहगढ़ साहिब वह पवित्र स्थान है जहां छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी को दीवारों के अंदर चिनवा दिया गया था वह नन्हे बच्चे जिन्होंने धर्म के लिए अपनी मिट्टी के लिए अपनी संस्कृति के लिए शहादत दी लेकिन सिदक को नहीं छोड़ा गुरदीप सिंह गोशा ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के सहयोग से आज 150 से भी ऊपर देशों की एंबेसी में आज वीर बाल दिवस मनाया गया उन्होंने कहा कि आज देश के सभी हवाई अड्डों पेट्रोल पंप पर वीर बाल दिवस को समर्पित माता गुजरी और चारों साहिबजादों के चित्र लगाकर उनकी शहादत के बारे में लोगों को जागरूक किया गया उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस को अगले 3 दिनों के लिए देश के 7 लाख से ज्यादा अध्यापकों द्वारा 22 करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों को सेमिनार लगाकर चारो साहिबजादो की शहादत के बारे में जागरूक किया जाएगा।आज दुबई जैसे मुस्लिम देशों में भी बुर्ज खलीफा पर वीर बाल दिवस को समर्पित माता गुजरी और चारों साहिबजादो के चित्र लगाए गए। आज चारों साहिबजादो की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में श्रद्धा और लगन के साथ मनाया गया इस मौके पर उपस्थित नवजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह ,करमजीत सिंह, जिला मीडिया इंचार्ज अमित भाटिया, कोषाध्यक्ष राजेश कपूर ,राजू मागो ,श्याम शर्मा, दविंद्र भारद्वाज, अमरजीत सिंह गोल्डी ,अनुज शारदा, राजेश कुमार आरके, गौरव जोशी, दिनेश खन्ना, पुरुषोत्तम हैप्पी, संजय भगत ,दिनेश महेंद्रु, देवकीनंदन ठुकराल, सनी शर्मा जॉनी खन्ना व अन्य लोग उपस्थित थे