जालंधर, (संजय शर्मा )-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर करवाए कार्यक्रम में हुई चूक को लेकर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ता जालंधर के पुलिस कमिश्नर से मिले।कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।इस अवसर पर पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी जी के जन्म दिवस पर एक कार्यक्रम रखा गया था ।जिसका जानकारी आप को 15 दिन पहले ही दी जा चुकी थी ।कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोगो के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,प्रदेश एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आने वाले गणमान्य व्यक्तियों की जानकारी पुलिस कमिश्नर को पहले ही लिखित रूप में दे दी गई थी मगर पुलिस की ओर से वहां पर किसी प्रकार की भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया।कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार बोलने पर भी प्रशासन सोता ही रहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा द्वारा कमिश्नर को फोन करके भी इस कार्यक्रम की जानकारी दी मगर उसके बावजूद भी प्रशासन किसी हरकत में नहीं आया।पंजाब में पिछले 2 महीनों में हिन्दू नेताओं की हत्या हुई है लेकिन पंजाब पुलिस पर कोई असर नही हो रहा।कल कार्यक्रम में हिन्दू नेताओं के साथ साथ हजारों की संख्या में एकत्रित हुए लोगो पर कोई ऐसी घटना हो जाती जिसकी वजह से पंजाब का माहौल भी खराब हो सकता था तो उसका जिम्मेदार कौन होता? क्या प्रशासन की इसके प्रति कोई जवाबदेही बनती है या नहीं ?आप से निवेदन है कि जिन लोगों ने इस कार्यक्रम में सुरक्षा की अनदेखी की है उसकी जांच कर उनपर कार्रवाई की जाए जिन्होंने कार्यक्रम को अनदेखा किया हो हमारी प्रशासन और सरकार से यही गुजारिश है कि सुरक्षा में चूक करने वाले अधिकारियों की जांच कर कार्यकर्ताओं को बताया जाए ताकि पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बना रहे।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि जिस अधिकारी ने भी लापरवाही की है कमेटी बना उनपर कारवाही की जाएगी।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा,डॉ विनीत शर्मा,प्रशान्त गंभीर, अजमेर सिंह बादल अन्य मौजूद रहे।